एक देश एक शराब नीति हो लागू : संदीप पांडे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। मैगसेसे पुरस्कार विजेता समाजसेवी संदीप पांडे ने शनिवार को यहां कहा कि एक देश एक शराब नीति भी देश में लागू की जानी चाहिए। स्कूल अस्पताल और गांव के किनारे स्थित शराब की दुकानों को तुरंत हटाया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि शराब की दुकानों के सामने से गुजरने वाली छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं न हो।

असेनी गांव के किनारे से शराब की दुकानों को हटाए जाने को लेकर आंदोलन रथ ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे संदीप पांडे ने कहा कि यह कैसी  विडम्बना  है कि आंदोलन साथ ग्रामीणों के साथ एक पीसीएस अधिकारी ने मारपीट की। क्षेत्रीय पुलिस चाहती है कि गांव के किनारे से शराब की दुकान है जाए लेकिन अधिकारी हटाना नहीं चाहते।
 
अमृत विचार कार्यालय पहुंचे संदीप पांडे ने खास बातचीत में कहा कि हमने जिलाधिकारी से पूछा है कि क्या वे शराब पीते हैं यदि नहीं पीते तो क्या चाहते हैं कि उनके बच्चे शराब पिए। यदि नहीं चाहते तो गांव वालों के बच्चों को क्यों शराब पिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों से यह भी सवाल किया की क्या वह अपने घर के बगल शराब की दुकान खोलना चाहते हैं, यदि वह अपने घर के बगल ऐसा नहीं चाहते हैं तो फिर गांव के अंदर दुकान क्यों खुली हुई हैं। उनका कहना था कि हमने यही सवाल पुलिस वालों से भी पूछा। सबका उत्तर ना में था। यदि कोई अपने घर के बगल शराब की दुकान नहीं चाहता है तो फिर ग्रामीण पर ही यह बोझ क्यों डाला जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि असेनी में अधिकारियों ने मंदिर और स्कूल से 100 मीटर की दूरी नाप कर शराब की दुकान खुलवा दी।  बड़ी बच्चियों उधर से गुजरती हैं तो शराब पीने वाले छींटाकशी करते हैं। 

ये भी पढ़ें -वाराणसी : सपा की जीत पर बोले मंत्री जयवीर - हारने पर EVM को बताते हैं जिम्मेदार, जीत पर साध लेते हैं चुप्पी

संबंधित समाचार