वाराणसी : सपा की जीत पर बोले मंत्री जयवीर - हारने पर EVM को बताते हैं जिम्मेदार, जीत पर साध लेते हैं चुप्पी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। मऊ जनपद के घोसी विधानसभा उपचुनाव में हुई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत और बीजेपी की करारी हार के बाद राजनैतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बीच वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्ष पर जमकर तंज किया है। जयवीर सिंह ने घोसी उपचुनाव में जीत के बाद ईवीएम पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल करते हुए कहा कि जब विपक्ष के लोग चुनाव हारते है, तो ईवीएम , जिला प्रशासन, निर्वाचन आयोग पर ठीकरा फोड़ते है। जब चुनाव जीत जाते है, तो वही लोग अब चुप है। घोसी में बीजेपी की हार हुई है और सपा ने अपनी सीट को बरकार रखा है, जिसे बीजेपी स्वीकार कर रही है। हम अपनी हार पर समीक्षा कर जो कमिया रह गई उसको दूर करेंगे। इसके साथ ही जयवीर सिंह ने कहा कि उपचुनाव का प्रभाव अगामी लोकसभा के चुनाव पर नही पड़ने वाला है। 

उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश 80 की 80 सीट पर बीजेपी गठबंधन की जीत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वही पर्यटन विभाग में रिक्त अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर नियुक्त न होने पर जयवीर सिंह ने कहा कि यह एक राजनैतिक पद होता है और इसके लिए जल्द ही बैठक कर जितने भी रिक्त पद है उसे भरा जाएगा। सनातन संस्कृति पर हो रहे बयानबाजी को लेकर जयवीर सिंह ने कहा कि जो लोग सनातन और भारत की संस्कृति को समाप्त करने की बात करते है वह खुद ही नष्ट हो जाते है। सनातन संस्कृति को रावण , औरंगजेब और बाबर ने समाप्त करने की कोशिश की,लेकिन उनका क्या हर्ष हु यह पूरा विश्व जनता है। 

जयवीर सिंह ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कहा कि वाराणसी में तेजी से विकासकार्य किया जा रहा है। जयवीर सिंह ने कहा कि वाराणसी के विकास के लिए धन की कभी कमी नहीं आएंगी। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार वाराणसी के विकास के लिए जो भी आवशक कदम है वह उठा रही है। शनिवार को वाराणसी के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें -पैसों के दम पर दलितों का वोट लूटा गया: घोसी उपचुनाव में हार के बाद बोले अरुण राजभर

संबंधित समाचार