बरेली: मिस्टर फेयरवेल मंगल और मिस फेयरवेल बनीं संजना
बरेली, अमृत विचार : केशलता इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में शनिवार को हुई फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर मंगल सिंह नेगी को मिस्टर फेयरवेल और संजना कुमारी को मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में असिस्टेंट प्रो. सुगंधा सिंह और सृष्टि कटियार रहीं।
संस्थान की निदेशक डाॅ. लता अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र खंडेलवाल, प्राचार्य डाॅ. पंकज मिश्रा, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रतिभा मनोहरम वी और उपप्राचार्या अनीता गॉटलिब, डाॅ. सुनील कुमार, डाॅ. कमलेश कुमार, डाॅ. सतीश चंद्र, कुशमेंद्र सिंह, हरि गोविंद आदि मौजूद रहे। संचालन प्रवक्ता अंकिता ने किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: पुलिस कस्टडी से फरार डॉक्टर्स का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी
