मुरादाबाद: नशे में युवकों ने की दो किशोरियों से छेड़खानी, शोर मचाने पर धमकी देकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। दो युवक नशे में एक घर में घुस गए। जहां दो किशोरियों को घर में अकेला देखकर उनके छेड़खानी करने लगे। दोनों के शोर मचाने पर छोटे भाई बहनों को बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। शोर होने पर मोहल्ले के लोगों को आता देख दोनों आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
    
शनिवार को मुरादाबाद रोड स्थित वेयरहाउस के निकट रहने वाली महिला ने कोतवाली में  तहरीर दी। तहरीर में महिला ने कहा कि वह शाम चार बजे दवा लेने के लिए गई थी। घर पर उसकी दो नाबालिग बेटियां और दो छोटे बेटे थे। शाम पांच बजे मोहल्ले के दो युवक नशे में उसके घर में घुस गए और दोनों बेटियों से छेड़खानी करने लगे।

 शोर मचाने पर बाहर खेल रहे दोनों भाई बहनों को बचाने पहुंचे तो आरोपी युवकों ने दोनों से मारपीट की। शोर होने पर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। बताया कि घर पहुंचते ही उसे जानकारी मिलने पर पहले पुलिस को सूचना दी। बाद में कोतवाली पुलिस को तहरीर देखा दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाई, दुराचार का प्रयास
कांठ। थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी अनमोल ने गांव की ही नाबालिग की नहाते हुए अश्लील फोटो खींच लीं तथा वीडियो बना ली। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए नाबालिग से अकेले में मिलने को कहा। डर से नाबालिग 30 अगस्त को युवक के बताए स्थान पर पहुंच गई। जहां गांव के ही देवराज एवं शंकर भी मौजूद थे। तीनों ने नाबालिग से दुराचार का प्रयास किया।  बालिका के शोर मचाने पर तीनों आरोपी धमकी देते हुए जंगल की ओर भाग गए। घर जाकर नाबालिग ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। नाबालिग के पिता ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:- जूलियन असांजे को मुक्त कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रयास, क्या जो बाइडेन के लिए बनेगी समस्या?

संबंधित समाचार