रुद्रपुर: दबंगों का तांडव, तमंचे की बट मारकर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। भूतबगला में कुछ दबंगों ने दुकान में घुसकर एक परिवार पर हमला बोल दिया और मकान स्वामी को तमंचे की बट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट कर तफ्तीश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार भूत बंगला वार्ड-20 निवासी रुकसाना ने  बताया कि पडोस के रहने वाले निसार,परवेज कुरैशी,विक्की उर्फ डी के,राजा बदमाश प्रवृति के है और उसके परिवार से पुरानी रंजिश रख ते है। आरोप था कि आठ सितंबर की रात दस बजे निसार,परवेज कुरैशी विक्की उर्फ डीके व राजा अपने कुछ साथियों धारदार हथियार और लोहे की राड लेकर दुकान में जबरन घुसे और अभद्रता करते हुए पति पर जानलेवा हमला कर दिया।

आरोप था कि धारदार हथियार व लोहे की राड के अलावा हमलावरों ने पति के सिर पर 315 बोर तमंचे की बट से प्रहार किया। जिससे पति लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़। जिसे देखकर सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

बताया कि घायल पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद प्रकरण की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।

संबंधित समाचार