बरेली: बहेड़ी में युवती पर कुत्तों ने किया हमला, गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी क्षेत्र में कुत्तों ने एक युवती पर हमला कर दिया। जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बहेड़ी में कई साल पहले कुत्ते काटने के कई मामले सामने आए थे। पिछले कुछ महीने से सीबीगंज में भी कुत्तों ने कई बच्चों पर हमला किया।

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा निवासी पूनम रविवार की सुबह अपने घर से गांव में स्थित दूसरे घर पर जा रही थीं। घर से निकलने पर कुछ दूरी पर पूनम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें कुत्तों से बचाया। सूचना मिलने पर युवती के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गांव के लोगों ने बताया कि आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी पर हमला करके घायल कर देते हैं। शिकायत के बाद भी आवारा कुत्तों को नहीं पकड़ा जा रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: ससुराल की जमीन हड़पने के लिए पत्नी की हत्या, जालसाजी कर ससुर का बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

 

 

 

 

संबंधित समाचार