पीलीभीत: तालाब की जगह पर निर्माण से रोका तो कर दी पूर्व सैनिक की पिटाई, पत्नी को छेड़ा..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तालाब की जगह पर अवैध निर्माण कराने से रोकने पर पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी गई। पत्नी से आरोपियों ने छेड़छाड़ भी की। भीड़ जमा होने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

थाने में दी गई तहरीर में क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पति पूर्व सैनिक हैं।चार सितंबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे कस्बे में ही जनता इंटर  कॉलेज के सामने एक तालाब की जगह पर अवैध निर्माण कुछ लोग कर रहे थे। जबकि पहले से ही नगर पंचायत के द्वारा अवैध कब्जा करने वालों पर एफआईआर भी कराई जा चुकी है। इसके बाद भी बेखौफ होकर आरोपी निर्माण कार्य कराने लगे। इसकी पीड़िता ने शिकायत पुलिस और नगर पंचायत में की थी। जिसकी रंजिश आरोपी मानने लगे। 

नौ सितंबर को आरोपी एकजुट होकर आए और पीड़िता का हाथ पकड़कर खींच लिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट व छेड़छाड़ की गई। शोर पर पति बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। जिसमें दंपति को काफी चोट आई।  शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामले में वार्ड नंबर पांच के निवासी चांद मियां, इस्माइल, नाजिम, सालिम और मुन्ना के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, गाली गलौज, धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बिना बताए लखनऊ चले गए ईओ, टेंडर न होने से चेयरमैन गुस्साए ..मांगा जवाब

 

 

संबंधित समाचार