School Closed: लखनऊ में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी के कई जिलों में रविवार रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ में भी हालात खराब हो गए हैं। देर रात बारिश की वजह से लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से आज भी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर लखनऊ जिला प्रशासन ने 11 सितंबर सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि खराब मौसम और बारिश को देखते हुए लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी, गैर-सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में आज दिनांक 11 सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

वहीं इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। ऐसे में खराब मौसम और भीषण बारिश के बीच डीएम के जारी आदेश से बच्चों के अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। दरअसल, खराब मौसम के चलते छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूल की ओर से बच्चों के माता-पिता को स्कूलों के बंद रहने की सूचना दे दी गई है। 

ये भी पढ़ें:- बरेली: ट्रैक पर आया कोसी नदी का पानी, अचानक आठ ट्रेनें कर दीं निरस्त

 

संबंधित समाचार