बरेली: दर्जनों लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी कार्यायल पर उन्हें जिलाध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण कराई। उसके बाद सभी लोगों ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में महासचिव बहेड़ी विधानसभा प्रभारी वसीम अकरम और जिला सचिव दिलीप …

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी कार्यायल पर उन्हें जिलाध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण कराई। उसके बाद सभी लोगों ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में महासचिव बहेड़ी विधानसभा प्रभारी वसीम अकरम और जिला सचिव दिलीप गंगवार के प्रयासों से मोहम्मद उवैस खान, हरीश कुमार गंगवार, मेवाराम मौर्य, तस्लीम अहमद अंसारी, दयाशंकर दिवाकर, गोविंद मिश्रा ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

अशफाक सकलैनी ने कहा की कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को आगे ले जा सकती है। भाजपा ने देश को बांटने का काम किया है लोग भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं। सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं से कहा मुझे उम्मीद है कि आप सभी कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

इस मौके पर राज शर्मा एडवोकेट, दिनेश दददा, जिला प्रवक्ता जिया उर रहमान ,जुनैद हसन, खालिद खान, विवेक शर्मा, साहिब सिंह, चंद्रपाल कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार