रायबरेली : आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति झुलसे, कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण हुये खराब

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली में लगातार बारिश हो रही है और बीते 24 घंटे में शहर में कम बारिश हुई लेकिन खीरों, सरेनी, सेमरी, लालगंज में मूसलाधार बारिश हुई। साथी ही पूरे जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं तेज तो कहीं पर रिमझिम बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में जिले में 53 एमएम बारिश हो चुकी है। हरचंदपुर के प्यारेपुर में एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से दंपति झुलस गए।

साथ ही घर का सारा बिजली का सामान फुंक गया। वहीं खीरों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के बीच सेमरी की एक राइस मिल के पास लगे बिजली के पोल पर रखे ट्रांसफार्मर के पास आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे राइस मिल और पास में स्थित धर्मकांटा और आसपास के तीन घरों के लगभग पांच लाख से अधिक कीमत के उपकरण जल गए। आधी रात का समय होने के कारण राइस मिल बंद होने से सभी श्रमिक बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : बारिश को लेकर राहत कार्यों पर CM योगी ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार