हल्द्वानी: बारिश थमी पर भूस्खलन जारी, जिले में 33 सड़कें बंद 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

सड़कों पर मलबा आने से जहां थे वहीं फंस गए पर्यटक और अन्य लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला थम गया है, लेकिन पहाड़ों के दरकने का सिलसिला अभी भी जारी है। मलबा और भूस्खलन से जनपद में 33 सड़कें बंद हो गई हैं। इनके बंद होने से जहां-तहां लोग फंस गए हैं।

बीते शनिवार की देर रात शुरू हुई बारिश रविवार रात तक जारी रही। सोमवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। चटक धूप के साथ लोग उमस व गर्मी से बेहाल नजर आए। लगातार हुई बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों के अलावा कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया।

जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इधर, रविवार को जिले में मलबा आने से जहां 14 सड़कें बंद थीं, वहीं सोमवार को मौसम साफ होने के बाद यह आंकड़ा 33 पहुंच गया। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार जनपद में एक राज्यमार्ग, एक प्रमुख जिला मार्ग तथा 31 ग्रामीण संड़कें बंद हैं। जेसीबी की मदद से सड़कों से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को सभी सड़कों पर यातायात सुचारु होने की संभावना है।

 
जनपद में ये सड़कें हुईं बंद

-राज्यमार्ग 71- तल्लीसेठी-बेतालघाट


- प्रमुख जिला मार्ग- भूजान बेतालघाट


-ग्रामीण मोटर मार्ग- देवीपुरा-सौड, फतेहपुर-पीपल अणिया-छड़ा, डोला न्यायपंचायत, मौरानौला-भीड़ापानी-धली, सुनकोट, ढोलीगांव-कैड़ागांव, कौंता ककोड़-हरीशताल, देवली से महतोली, चमड़िया-लोहाली-जौरासी, देवीपुरा सौड़-बाधनी, देवीपुरा सौड़, ओखलकांडा तल्ला-कनाला, सलियाकोट-अनर्पा, भंडारपानी-पाटकोट, मटियाल-कर्नखा, खनस्यू-टांडा, फतेहपुर-बेल बसानी, मल्यूटी, नौना-व्यासी, बजून-अक्सू, रातीघाट-बुधलाकोट, रोपा, भौंर्सा पिनोरो, पटौड़ी-जोशीखोला, तल्लीपाली-मल्लीपाली, बेतालघाट-घंघरेटी, तल्ला रामगढ़-रातीघाट, पानकटारा-खलाड़, सिमलखां-सकदीना, आईटीआई-कमोली, बिछखाली-पाथरी आदि।

 

संबंधित समाचार