बरेली: 14 सितंबर को 12 साल बाद होगा रस्तोगी समाज का चुनाव
बरेली, अमृत विचार। 12 साल बाद रस्तोगी समाज अपने समाज के उत्थान के लिए चुनाव कराएगा। जिसको लेकर आज समाज के लोगों ने श्री रस्तोगी सभा प्रबंध समिति के बैनर तले कूजा सीताराम जगन्नाथ मंदिर में चुनाव संबंधित जनसभा का आयोजन किया। जिसमें जनसभा में भारी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान सभा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृष्ण गोपाल रस्तोगी डाई वालों ने बताया 12 साल से चुनाव नहीं हुआ यह गंभीर विषय है। 12 साल बाद 14 सितंबर को चुनाव होना है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कृष्णा गोपाल रस्तोगी उनके विरुद्ध असित रस्तोगी मैदान में हैं। वहीं महामंत्री पद के लिए रितेश रस्तोगी और सुनील रस्तोगी और सुरेन्द रस्तोगी हैं। मंत्री पद के लिए अजीत रस्तोगी उर्फ बाबी, विशाल रस्तोगी उर्फ काकू आमने सामने हैं। चुनाव 14 सितंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगा। तीन बजे तक रिजल्ट आ जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: रुपये के लेनदेन को लेकर युवक ने की चार राउंड फायरिंग, मां और बेटी बाल-बाल बचीं
