
बरेली: रुपये के लेनदेन को लेकर युवक ने की चार राउंड फायरिंग, मां और बेटी बाल-बाल बचीं
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। रुपये के लेनदेन को लेकर एक युवक ने पस्तौर गांव में चार राउंड फायरिंग की। घटना में महिला व उसका परिवार बाल बाल बच गया। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुची। थाने में आरोपियो के विरुद्ध शिकायती पत्र सौंपा गया हैं लेकिन मामलें में कोई कार्यवाही नही हुई हैं।
घटना रविवार रात 8:45 बजे की है। पीड़िता गोमती देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके छोटे बेटे संतोष ने पड़ोस के दीपक को पांच हज़ार रुपये उधार दिए थे। कई महीने बाद जब संतोष ने दीपक से रुपए वापस मांगे तो दीपक अपने दोस्त सूरज के साथ मिलकर झगड़ा करने लगा और संतोष को जान से मारने की धमकी देने लगा। गांव वालों ने बीच बचाव कर मामला निपटा दिया।
शाम को आरोपी सूरज अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ उसके घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा, कुछ देर बाद ही वह तमंचा लेकर दोबारा पहुंचा और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।, गनीमत रही कि फायर दुकान की शटर में लगा। इस दौरान आरोपी ने तीन से चार राउंड फायरिंग की जिससे गांव में दहशत फैल गई। आसपास की भीड़ इकट्ठी होने पर आरोपी अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी जानकारी पीआरवी को दी। मामले में शिकायती पत्र थाने में सौंपा गया है। फायरिंग जैसी गंभीर घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने मामले मे मुक़दमा दर्ज नहीं किया है।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
सीबीगंज पुलिस ने फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है, लेकिन सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी फायर करता दिखाई दे रहा है। वही कुछ लोग भागते हुए भी दिख रहे हैं पीछे से कई लोग चीख रहे हैं। इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कांबोज ने बताया की मामला संज्ञान में हैं शिकायती पत्र के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: छात्रों के लिए अधिकतम 7 किमी के दायरे में बनेंगे परीक्षा केंद्र
Comment List