उपेन्द्र ने 'यूआई' की शूटिंग पूरी की, अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी करेंगे एक्टर
मुंबई। दक्षिण भारतीय निर्देशक उपेंद्र ने अपनी आने वाली फिल्म यूआई की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म यूआई में उपेन्द्र अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी करेंगे। इस फिल्म का निर्माण लहरी फिल्म्स, जी मनोहरन और वीनस एंटरटेनर्स, केपी श्रीकांत द्वारा किया गया है और सह-निर्माता नवीन मनोहरन हैं।
https://www.instagram.com/p/CxCcZCFP6ZW/
फिल्म यूआई में उपेन्द्र , रेशमा नानैया, निधि सुब्बैया, मुरली शर्मा और पी रविशंकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और संगीतकार अजनीश लोकनाथ, आर्ट डायरेक्शन शिव कुमार ने किया है।
ये भी पढ़ें:- Jawan Box Office Collection : 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
