केरल से 15 सदस्यीय दल अयोध्या दर्शन को पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। केरल से अयोध्या पहुंचे 15 सदस्यों के दल ने मंगलवार को राम लला, हनुमानगढ़ी, कनकभवन दर्शन सहित सरयू में स्नान किया। केरल के केन्नूर से आए रामकृष्ण ने बताया कि पहले जब भगवान राम टाट में थे तब अयोध्या आ कर दर्शन किया था अब 2024 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इसके लिए सभी ने यह प्रतिज्ञा ली थी की सावन बाद अयोध्या आ कर दर्शन पूजन करेंगे। मंगलवार को अयोध्या पहुंचे 15 सदस्यीय दल का रेलवे स्टेशन पर  गुरुनानक एजुकेशन सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली के नेतृत्व में शैलेन्द्र अवस्थी, राजेश कुमार, डब्लू तिवारी, मुन्ना द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से पी. रामकृष्णन कन्नूर, विनोद कुमार कालीकट, दिलेश कुमार कालीकट, श्याम बाबू कालीकट, राजीव कालीकट, राजिता राजन त्रिशूर, पद्मनाभन त्रिशूर, इंदिरा त्रिशूर,जयचंद्रन त्रिशूर आदि शामिल रहे।  जिसका स्वागत किया गया। विनोद कुमार कालीकट ने कहा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 2024 में 51 लोगों का दल अयोध्या आ कर दर्शन करेगा।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: कंटेनर में भिड़ी लोडिंग टेम्पो, सहायक की मौत

संबंधित समाचार