अयोध्या: कंटेनर में भिड़ी लोडिंग टेम्पो, सहायक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। लखनऊ हाइवे पर मंगलवार की भोर एक लोडिंग टैम्पो सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा टकराई। हादसे में लोडिंग टेम्पो के सहायक की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।  

बताया गया एक लोडिंग टैम्पो मोबाईल टावर का उपकरण लेकर कानपुर से खलीलाबाद जा रहा था। वाहन को चालक रवि कुमार चला रहा था। हाइवे पर भोर में लगभग पांच बजे लोडिंग टैम्पो रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर स्थित फायर स्टेशन के सामने सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से जा टकराई। 

जिसके चलते लोडिंग टैम्पो का सहायक 40 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र शीतला प्रसाद निवासी 12/1 ग्वालटोली थाना ग्वालटोली जनपद कानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर चालक के साथ घायल सहायक को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। 

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घ्याल को सुबह 7:55 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. आशुतोष प्रताप सिंह ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: एसपी के निर्देश पर पति समेत तीन लोगों पर केस दर्ज

संबंधित समाचार