रामनगर: पहली शादी छिपाकर युवक से रचा ली दूसरी शादी, चार पर मुकदमा
रामनगर, अमृत विचार। एक महिला ने अपनी पहली शादी की जानकारी छुपाकर एक युवक से दूसरी शादी रचा ली। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर निवासी मनीष अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि ग्राम पाटकोट की रहने वाली महिला ने अपने आप को कुंवारी बताकर उससे शादी कर ली, जबकि महिला पहले से ही शादीशुदा है। उसने धोखाधड़ी से उससे शादी की थी।
जब उसे इसका पता चला और उसने विरोध किया तो महिला ने उसे फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि महिला के इस काम में उसके रिश्तेदार और परिवार वाले भी शामिल रहे। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में बीते 7 जुलाई को आरोपी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसका मनीष अग्रवाल के साथ 8 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था। महिला का आरोप था कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति और सास उसके साथ मारपीट व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। महिला का कहना है कि वह गर्भवती है। 21 अप्रैल को उसके पति व सास ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर उसके पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
