लखनऊ: यात्री कम होने पर नहीं होगा रोडवेज बसों का संचालन, दूसरी बसों में किये जायेंगे ट्रांसफर

लखनऊ: यात्री कम होने पर नहीं होगा रोडवेज बसों का संचालन, दूसरी बसों में किये जायेंगे ट्रांसफर

लखनऊ, अमृत विचार। रोडवेज बसों में यात्रियों की कम संख्या पर बसों का संचालन नहीं किया जायेगा । राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 20 करोड़ रुपये प्रतिदिन राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया है। हालांकि रोडवेज इससे काफी पीछे चल रहा है। 

अपर एमडी का कहना है कि रात्रिकालीन सेवाएं 55 फीसदी से कम लोड फैक्टर होने पर बसें संचालित नहीं की जाएं। हालांकि जिन रूटों पर एक ही बस सेवा है, वो इस निर्देश से मुक्त होंगी। साथ ही सभी बसों को टाइमिंग का भी ध्यान रखना है। बसों में रोजाना लोड फैक्टर की जांच एआरएम और प्रवर्तन के कर्मचारियों को करने के निर्देश दिये गए हैं। यात्रियों के कम होने पर उनको दूसरी बसों में ट्रांसफर किया जाए, जिससे कि किसी यात्री को परेशानी ना उठानी पड़ी।

अपर एमडी के नये आदेश के मुताबिक रात की बस में 25 और दिन की बस में 35 सवारी कम से कम होनी चाहिए। सितंबर महीना यात्रियों के लिहाज से कम आवागमन वाला होता है। क्योंकि, सितंबर के अंत में श्राद्ध और उसके बाद नवरात्रि शुरू होगी। इससे यात्री कम हो जाते हैं। ऐसे में घाटे से बचने के लिए परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को लोड फैक्टर का ध्यान रखें जाने के आदेश दिये हैं।

यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया न्यायिक अधिकारियों का तबादला, देखें सूची

Post Comment

Comment List

Advertisement