प्रयागराज: हापुड़ कांड के विरोध में बुधवार को भी अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर

प्रयागराज: हापुड़ कांड के विरोध में बुधवार को भी अधिवक्ता रहेंगे हड़ताल पर

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रशासन) सर्वेश कुमार दूबे ने जानकारी दी है कि गत 29 अगस्त 2023 को हापुड़ में बिना किसी कारण अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर विरोधस्वरूप दिनांक 12 सितंबर 2023 को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सभी अधिवक्तागण बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगर कोई अधिवक्ता हड़ताल के खिलाफ जाकर न्यायिक कार्य करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-UP Cabinet Meeting: यूपी में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद नीति को मिली मंजूरी

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement