बरेली: एनआईआरएफ की तैयारी शुरू, आईडीएसपी का पुर्नगठन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने समिति कक्ष में समिति से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। इसके अलावा कुलपति के आदेश पर कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने आईडीएसपी (इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान एंड रैंकिंग सेल) का पुनर्गठन किया है। 

इसमें कुलपति अध्यक्ष, प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. पीबी सिंह, प्रो. एसके पांडेय, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. एसके गर्ग को सह अध्यक्ष, सदस्य समन्वयक प्रो. विनय ऋ षिवाल, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, उप कुलसचिव आनंद कुमार मौर्या सदस्य समन्वयक प्रशासन, सदस्य सचिव प्रो. भोला खान और डॉ. क्षमा पांडेय को बनाया है। 

इसके अलावा अनुशासन समन्वयक प्रो. एसएस बेदी, डॉ. अमित सिंह, प्रो. केके महेश्वरी, प्रो. तुलिका सक्सेना, प्रो. अर्चना गुप्ता और प्रो. एमके सिंह हैं। इसके अलावा डाटा मैपिंग, टीचिंग एंड लर्निंग रिसोर्स, रिसर्च एंड प्रोफेशनल्स प्रैक्टिस, आटरीच एंड इंक्लयूसिविटी, ग्रेजुएट आउटकम और पीअर परसेप्शन के समन्वयक और सदस्य भी गठित किए गए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसडीएम सदर का तबादला, देवरिया के बने सीडीओ

 

 

संबंधित समाचार