बरेली: जिले में मलेरिया को लेकर डीएम ने देखी जिला अस्पताल में व्यवस्था, गांवों का किया दौरा
बरेली, अमृत विचार। जिले में मलेरिया को लेकर डीएम ने जिला अस्पताल में आज व्यवस्था देखी। हालांकि संचारी रोगों को लेकर स्थिति सामान्य है, लेकिन इससे निपटने के लिए किस तरह की व्यवस्था है, आज जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवदी ने जिला अस्पताल का दौरा किया।
इसके साथ ही लोगों को मलेरिया, डेंगू आदि रोगों से निपटने के लिए जागरूक करने गांवों में भी गए। जाकर देखा कि कहीं पानी तो नहीं भरा है। साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि इस मौसम में पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर रखें और समय-समय पर दवा का छिड़काव करते रहें। जिससे इसका लार्वा पनपने नहीं पाए।
यह भी पढ़ें- बरेली: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो तस्कर धरे, भारी मात्रा में अफीम बरामद
