दिल्ली पुलिस के 450 कर्मियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे PM मोदी 

दिल्ली पुलिस के 450 कर्मियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे PM मोदी 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अचूक सुरक्षा प्रदान करने में अहम योगदान देने वाले दिल्ली पुलिस के लगभग 450 कर्मियों को शनिवार को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल 'भारत मंडपम' क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रीय प्रभारियों से उनकी टीम में से पांच-छह पुलिसकर्मियों के नाम भेजने का अनुरोध किया गया है। 

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कठिनाइयों और पारिवारिक मुद्दों के बावजूद अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम विशेष रूप से शामिल किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सिपाही से लेकर निरीक्षक पद तक के कुल 450 पुलिसकर्मियों के प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज करने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस आयुक्त की विशेष प्रशस्ति डिस्क और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- योग गुरु रामदेव का धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी मामला, जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का दिया आदेश

ताजा समाचार

लखनऊ: लुटेरा ने दिनदहाड़े नोचा महिला के कान से झुमकी, भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
किम जोंग उन ने कहा, अमेरिका-दक्षिण कोरिया-जापान के बीच बढ़ती साझेदारी उत्तर कोरिया के लिए खतरा
रामपुर : मुख्यमंत्री तक पहुंचा पिटबुल के काटने का मामला, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट 
Bareilly: संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप ने कार्यकाल क्या किया काम? विकास कार्यों की होगी जांच
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय लुटेरा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: एक के पैर में लगी गोली 
SA20 : राशिद खान की एमआई केपटाउन बनी एसए 20 चैंपियन, सनराइजर्स ईस्टर्न केप को को हराया