बरेली: जलभराव और टूटी सड़कें... वीआईपी कॉलोनियों वाले हरुनगला की पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। हरुनगला वार्ड 17 में कई पॉश कॉलोनियां पवन विहार, ग्रीन पार्क, अग्रसेन पार्क आती हैं। अधिकारियों ने कागजों में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। 60 हजार आबादी वाले वार्ड में खूशबू काॅलोनी, गणेश नगर, शील वाटिका, फाइक एंक्लेव समेत करीब तीन दर्जन कॉलोनियां भी हैं लेकिन ज्यादातर में टूटी सड़कें, गंदगी और जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। पांच दिन से हो रही बारिश से तो हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव है।

पीलीभीत रोड से सटी कृष्णा नगर काॅलोनी में सड़क के अलावा बिजली की समस्या भी है। काॅलोनी के लोगों ने बताया कि लोड अधिक होने पर ट्रांसफार्मर आए दिन फुंक जाता है। इसके लिए कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने दो महीने पहले खुद उनके सामने एक्सईएन से वार्ता की थी, इसके बाद भी जब ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो मोहल्ले वालों की शिकायत पर विधायक ने अफसरों को फिर से हड़काया लेकिन ट्रांसफार्मर की समस्या अब तक नहीं हल हो सकी है।

कॉलोनी में मुख्य समस्याएं सड़क और बिजली हैं। बारिश में सड़क से पैदल निकलना तो दूर वाहन भी फंस जाते हैं। -मीरा देवी, कृष्णा नगर कालोनी

कॉलोनी की अधिकांश गलियां जर्जर हैं। कम लोड का ट्रांसफार्मर आए दिन फुंक जाता है। ट्रांसफार्मर दो महीने बाद भी नहीं बदला जा सका है।- सचिन गुप्ता, कृष्णा नगर कालोनी

कॉलोनी में ज्यादातर सरकारी विभागों से जुड़े अधिकारी रहते हैं। कई जनप्रतिनिधि भी ही हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं है।- रवि, पवन विहार

कहने को कॉलोनी वीआईपी है, लेकिन बारिश में सड़क और नालियों की बदहाली उजागर हो जाती है। जलनिकासी का इंतजाम नहीं होने से सड़कों पर पानी रहता है। -सतीश राजपूत, पवन विहार

कॉलोनी में चारों तरफ सड़कों ने नरक कर दिया है। कुछ दिन पहले मेयर और पार्षद आए थे और जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है। -मंजू सक्सेना, हरुनगला

पूर्व पार्षद ने सड़कों की समस्या को गंभीरता से कभी नहीं लिया। जरा सी बारिश में सड़क का पानी दुकानों और घरों में घुस जाता है। -दिवाकर, हरुनगला

वार्ड काफी बड़ा है। अकेला पार्षद कितना काम कराए। काॅलोनी की मुख्य सड़क पर कुछ देर की बारिश में एक से दो फीट पानी होता है। -हीराकली, हरुनगला

सड़क ऊंची और कॉलोनी नीची होने से बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी बहता है। जलनिकासी का इंतजाम नहीं होना भी एक बड़ी समस्या है। -नरेंद्र शर्मा, अग्रसेन नगर

किसी पार्षद ने बदहाली पर ध्यान नहीं दिया। कॉलोनी की मुख्य सड़क का हाल यह है मेन रोड का पानी गलियों में आ रहा है।-देवेंद्र दीक्षित, अग्रसेन नगर

पार्षद बनने के बाद एक दर्जन सड़कें सीसी कराई जा चुकी हैं। ग्रीन पार्क समेत कुछ अन्य कॉलोनियों में पैचवर्क कराया गया। - गौरी पटेल, पार्षद, वार्ड 17

वार्ड 17- एक नजर में
नाम -हरुनगला
आबादी - 65 हजार
मतदाता - 17 हजार
मोहल्ले - तीन दर्जन

प्रस्तावित कार्य
हरुनगला की मुख्य सड़क
चार कॉलोनियों में नालियों का निर्माण
सड़कें गड्ढा मुक्त कराने को पैचवर्क
डेयरियों को आबादी से दूर करने
जर्जर बिजली तारों को बदलवाने
खूशबू कॉलोनी की मुख्य सड़क

ये भी पढे़ं- हापुड़ में वकीलों का समर्थन करने जाएगें बरेली के अधिवक्ता, जानिए मामला

 

 

संबंधित समाचार