दहेज का दंश: रामपुर में शादी के 23 माह बाद ही ससुरालियों ने मांग लिए पांच लाख, चार लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि देवर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।

गंज थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला का कहना है कि उसका विवाह 23 माह पहले उत्तराखंड के काशीपुर निवासी नासिर से हुआ था। विवाहिता का कहना है कि मेरे मायके वालों ने शादी में करीब सात लाख रुपये खर्च किए थे। निकाह के कुछ समय तक सब कुछ अच्छा चला, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर दी।

मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। आरोप है कि एक दिन मुझे कमरे में अकेला पाकर देवर ने पकड़ लिया। उसके बाद छेड़खानी कर दी। शोर मचाने पर उसका पति आ गया। सारा मामला पति को बताया तो उसने पीट दिया। उसके बाद घर से निकाल दिया। विवाहिता ने गंज थाने में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति नासिर, राशिद, फाजिल और शब्बो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- दावे हवा हवाई: रामपुर में नहीं थम रहा डेंगू, नौ नए केस मिले

संबंधित समाचार