संभल: छत गिरने से मलबे में दबकर पिता और दो मासूम बेटों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

संभल/जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात मकान की छत के  मलबे में दबकर ग्रामीण और उसके दो मासूम बेटों की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। उपचार के लिए महिला को अलीगढ़ रेफर किया गया है।

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव घौसली वाहन निवासी महावीर उर्फ इसलम (30 ) के मकान की छत गर्डर और पटिया से बनी थी। मंगलवार रात महावीर, पत्नी सुनीता (28 ), बेटे रितिक (5 ) और सचिन (3 माह) के साथ मकान में सोया था जबकि महावीर के पिता, मां और अन्य परिजन आंगन में टीन शेड के नीचे सोए थे। देर रात करीब 12 बजे अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई।

मलबे में महावीर, सुनीता और दोनों बेटे दब गए। तेज आवाज होने पर टीन शेड में सो रहे परिजनों ने शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंच गए। परिजनों और पड़ोसियों ने मलबा हटाया लेकिन तब तक महावीर, रितिक और सचिन की मौत हो गई जबकि सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही एसडीएम रमेश बाबू भी मौके पर पहुंच गए। तुरंत सुनीता को एंबुलेंस से सीएचसी जुनावई ले जाया गया। डॉक्टर ने उपचार करते हुए सुनीता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एसडीएम रमेश बाबू ने मृतक आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की मदद दिलाने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- संभल: ट्रक बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, तीन बच्चों सहित चार घायल...पिता-पुत्र की हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार