खटीमा: घर का ताला तोड़ हजारों की नगदी व सामान उड़ाया, रिपोर्ट दर्ज

खटीमा: घर का ताला तोड़ हजारों की नगदी व सामान उड़ाया, रिपोर्ट दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। एक घर से हजारों की नगदी व सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम बनगवां निवासी शेर सिंह ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी माता मेहनत मजदूरी के लिए एक माह पहले राजस्थान गई हुई है। वह नानकमत्ता साहिब में सेवा के लिए गया था। 12 सितंबर को घर में आया तो देखा घर में विंडो व अंदर का दरवाजा टूटा पाया गया।

संदूक का ताला तोड़कर नए कपड़े व दस हजार रूपए गायब मिले। एक बजाज की सिलाई मशीन, एक रिग्नेचर छत का पंखा, एक टुल्लू पंप व ऊषा की नल वाली मोटर गायब मिली। घर से तीन कुंतल गेहूं भी गायब थे। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ। धारा 380, 457 आईपीसी में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Post Comment

Comment List