हल्द्वानी: प्लॉट के नाम पर एडवांस ली रकम हड़पी, 17 लाख में हुआ था सौदा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। 17 लाख में जिस जमीन का सौदा हुआ, उसके लिए साढ़े 8 लाख रुपये से ज्यादा एडवांस ले लिए गए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की गई। इस मामले में मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
   

दोनहरिया निवासी सोबन सिंह ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2022 को उन्होंने हरिपुर नायक कुसुमखेड़ा निवासी उपेंद्र देउपा से 11 सौ स्क्वायर फीट प्लॉट का सौदा 17 लाख रुपए में तय किया था। एडवांस के तौर उन्होंने उपेंद्र को चेक, कैश और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 8 लाख 60 हजार रुपए दिए थे, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बावजूद उपेंद्र ने न रजिस्ट्री की और न ही पैसे लौटाए। तकादे के बाद विक्रेता ने चेक दिया और वो भी बाउंस हो गया। इस मामले में पीड़ित ने आईजी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार