
पीलीभीत: हापुड़ कांड... पुलिस, सरकार तो कहीं मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
पीलीभीत, अमृत विचार। हापुड़ कांड को लेकर जनपद भर में प्रदर्शन हुए। शहर में पुलिस जबकि बीसलपुर और पूरनपुर में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर 30 अगस्त से अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं की मांग है कि जनपद हापुड़ के डीएम और एसपी का तबादला किया जाए। अधिवक्ताओं की ओर से दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। बार काउंसिल के आव्हान पर बीते दिनों अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जिला जजी परिसर में पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका।
बीसलपुर में फूंके गए दो पुतले, जमकर नारेबाजी
कचहरी परिसर में सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। अधिवक्ता सुबह कचहरी परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला किया दहन कर नारेबाजी की। उनका कहना था कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है।
हापुड़ के डीएम, एसपी का स्थानांतरण हो और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाए। उधर, शाम करीब चार बजे तहसील बार एसोसिएशन व प्रगतिशील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला किया। पुतला दहन करने वालों में अवनीश शुक्ला, मनोज कुशवाहा, संतोष वर्मा, राजाराम माथुर ,आशुतोष शुक्ला ,विष्णु कुमार बाजपेई,संतोष कुमार, अमित मिश्रा आदि अधिवक्ता थे।
पूरनपुर में रैली निकालकर विरोध जताया, पुतला भी फूंका
प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने गुरुवार को हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का पुतला तहसील परिसर में फूंका। अधिवक्ता कोतवाली गेट से मुख्यमंत्री के पुतला के साथ रैली निकालकर तहसील परिसर में पहुंचे थे। फिर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। अधिवक्ताओं ने 2024 और 2027 के चुनाव को लेकर कहा कि सत्ता परिवर्तन में भी अधिवक्ताओं की मुख्य भूमिका होगी।
इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार हापुड़ की घटना को संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजे। अधिवक्ताओं पर लिखे मुकदमे वापस लिए जाएं। जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पुतला फूंकने वालो में अध्यक्ष संजय सक्सेना, सर्वेश गुप्ता, संजीव वर्मा, नईम खान ,नदीम खां, संजय विश्वास, संजय पांडे, विवेक मिश्रा, मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: टेंडर के दिन बिना बताए भागे और भाजपा चेयरमैन की शिकायत पर छिना चार्ज..जानिए मामला
Comment List