पीलीभीत: टेंडर के दिन बिना बताए भागे और भाजपा चेयरमैन की शिकायत पर छिना चार्ज..जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। नौगवां पकड़िया में ईओ की कार्यशैली से गुस्साए चेयरमैन ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए डीएम और राज्यमंत्री से शिकायत की थी। जिस पर अब डीएम ने संज्ञान लेते हुए वहां कार्यरत प्रभारी ईओ संतोष चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके स्थान पर अब एसडीएम न्यायिक विजय कुमार सिंह को भेजा गया है। बुधवार को एसडीएम न्यायिक ने नगर पंचायत पहुंचकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया।
शहर से सटी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में चुनाव निपटने के बाद वहां विकास कार्यो में गति लाने के लिए तीन टेंडर निकाले गए थे। जिन्हें सदन में पास कराया गया था। जिसमें नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का टेंडर,एलईडी लाइट समेत तीन टेंडर जेम पोर्टल पर अपलोड किए गए थे। कई ठेकेदारों ने निविदाएं डाली। टेंडर अपलोड होने के बाद पांच सितंबर को खोले जाने थे। टेंडर खोलने के लिए ईओ की मौजूदगी आवश्यक है। उन्हीं के डोंगल का प्रयोग जेम पोर्टल पर होता है। चेयरमैन संदीप कौर की ओर से टेंडर खोलने के लिए बुलाया गया।
आरोप है कि ईओ संतोष चतुर्वेदी बिना बताए ही लखनऊ चले गए। जिस कारण टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और ठेकेदारों को वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा उनके कार्यालय में न बैठने की शिकायत और जनसमस्याओं का निस्तारण न करने पर चेयरमैन संदीप कौर ने उन्हें पहले नोटिस जारी किया था। लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब और कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया।
इस पर चेयरमैन की ओर से ईओ को पुन: 14 बिंदुओं पर नोटिस जारी करते हुए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार से की गई। इसका संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अफसरों ने मामले की जांच कराते हुए ईओ संतोष चतुर्वेदी को नौगवां पकड़िया से हटा दिया गया है। अब वह सिर्फ नगर पंचायत बरखेड़ा में ही तैनात रहेंगे। अब उनके स्थान पर प्रभारी ईओ के तौर पर एसडीएम न्यायिक विजय कुमार सिंह को भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गर्दन पर फंदे का निशान दिखा बोली विवाहिता - न्याय दिलाओ..अब फंसे ससुरालिए
