UP T-20 League : यूपी लीग के आखिरी मुकाबले में काशी ने नोएडा को हराया, कप्तान प्रिंस यादव बने मैन ऑफ द मैच

यूपी लीग के आखिरी मुकाबले में काशी ने नोएडा को हराया।

UP T-20 League : यूपी लीग के आखिरी मुकाबले में काशी ने नोएडा को हराया, कप्तान प्रिंस यादव बने मैन ऑफ द मैच

यूपी लीग के आखिरी मुकाबले में काशी ने नोएडा को हराया। इसमें काशी के कप्तान प्रिंस यादव को नाबाद 46 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कानपुर, अमृत विचार। यूपी टी-20 लीग के आखिरी मुकाबले में काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नोएडा ने 9 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे। लो स्कोरिंग मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की टीम ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आठ विकेट पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। काशी के कप्तान प्रिंस यादव को नाबाद 46 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। ओपनिंग करने अलमास शौकत और सामर्थ सिंह आए। लेकिन पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान सामर्थ सिंह बिना खाता खोले  पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर नीतिश राणा (13) रन चलते बने। इसके बाद खेलते उतरे तरुण पवाड़िया और राहुल राज भी शून्य पर आउट हो गए।

तरुण को सुवरन तिवारी ने बोल्ड कर दिया तो  अटल बिहारी-राय ने राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया।   24 रन पर चार विकेट गिरने के बाद नोएडा की टीम बैकफुट पर आ गई। आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर नोएडा का पांचवां विकेट गिरा। अलमास शौकत (18) रन बनाकर आउट हो गए। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्जुन भारद्वाज (8) रन बनाकर आउट हुए।

13वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रशांत वीर शून्य पर चलते बने। इस समय टीम का स्कोर  सात विकेट पर 69 रन था। 14 वें ओवर में विकेट कीपर आदित्य शर्मा 21 रन और 16वें ओवर में सौरभ कुमार (2) पर आउट हो गए। इसके बाद भुवनेश्वर सिंह ने 23 गेंदों में दो छक्के और 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। नमन तिवारी  1 रन बनाकर नाबाद रहे। नोएडा ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए।

सुवरत प्रसाद तिवारी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। स्कोर का पीछा करने उतरी काशी रुद्राश की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांच ओवर में टीम के 10 रन पर  तीन विकेट गिर गए। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर सचिन सिंह बिसेन 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद क्रीज पर खड़े विकेट कीपर शिवम बंसल और कामिल खान ने संभलकर खेलना शुरू किया। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कामिल खान (16) रन पर आउट हो गए।

प्रशांत वीर की गेंद पर वह अलमास शौकत को कैच दे बैठे। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम को 5वां झटका लगा। विकेट कीपर शिवम बंसल को प्रशांत वीर ने बोल्ड कर दिया। टीम के 49 रन थे कि छठे विकेट के रूप में अभिषेक यादव (2) भी आउट हो गए। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन बनाकर बॉबी यादव चलते बने, वह नमन तिवारी का शिकार बने।

इसके बाद प्रिंस यादव और शशांक अवस्थी ने पारी संभाली और आखिरी तक ले गए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक अवस्थी 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दो छक्के लगाए। काशी की टीम ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैच जीत लिया। प्रिंस यादव ने नाबाद 33 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की बदौलत 46 रन बनाए।

Post Comment

Comment List

Advertisement