अयोध्या: बीकापुर सीएचसी में नहीं हैं महिला चिकित्सक, चार चिकित्सकों के भरोसे ओपीडी
बीकापुर, अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर महज चार डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है। यहां प्रतिदिन करीब तीन सौ मरीजों की ओपीडी इन्हीं चार के भरोसे चल रही है। हाल यह है कि सीएचसी में एक भी महिला डाक्टर नहीं तैनात है। जिसके कारण महिला मरीजों को जिला मुख्यालय आने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
प्रथम संदर्भन इकाई का दर्जा प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में पर्याप्त चिकित्सक होने की वजह से लोगों में खासी नाराजगी भी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे ने सीएचसी बीकापुर में पर्याप्त चिकित्सकों की उपलब्धता की मांग की है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य बीकापुर में मात्र चार चिकित्सक डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र रंजन, डॉ अनुराग गुप्ता, डॉ जितेंद्र पांडेय की तैनाती है।
एकमात्र महिला चिकित्सक डॉ अलंकृता का तबादला एक सप्ताह पूर्व हो जाने के बाद से केंद्र महिला चिकित्सक विहीन हो गया है। चिकित्सकों की कमी की वजह से तैनात चिकित्सकों को 18 से 24 घंटे ड्यूटी करने को विवश होना पड़ता है। अस्पताल में औसतन 250 से 300 मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आते हैं।
यहां तीन फार्मासिस्ट के अलावा एक चीफ फार्मासिस्ट तथा लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्निशियन की तैनाती है। चीफ फार्मासिस्ट शिवमूरत ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत दवाइयों की उपलब्धता है। वहीं लैब टेक्नीशियन केके सिंह ने बताया कि यहां पर डेंगू प्लेटलेट्स, सीबीसी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -Davis cup ड्रा सेरेमनी का लखनऊ में हुआ आयोजन, सीएम योगी बोले - PM के विजन से खेल को मिला बढ़ावा
