Farrukhabad Theft News: चोरों की निकली बारात, चार जगह से लाखों का माल किया पार, सीसीटीवी में कैद

फर्रुखाबाद में चार जगह चोरी।

Farrukhabad Theft News: चोरों की निकली बारात, चार जगह से लाखों का माल किया पार, सीसीटीवी में कैद

फर्रुखाबाद में चोरों की बारात निकली। चोरों ने घूम-घूमकर चार जगह से लाखों का माल पार कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर व ढमढेरा में चार जगह लाखों की चोरी से हड़कंप मच गया। चोर नकदी समेत पीतल के बर्तन व साइकिल चुरा ले गए। पुलिस ने मौके पर जांच की।

क्षेत्र के गांव अल्लापुर निवासी रामकुमारी ऋषिकेश में अपने बच्चों के साथ रहती हैं। 6 सितंबर को उनके परिवार में तेरहवी संस्कार था। वह परिवार समेत गांव आई थी। गुरुवार रात वह परिवार के साथ छत पर सो रही थीं। तभी देर रात चोरों ने उनके मकान के चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। अंदर कमरे का ताला तोड़ा और वहां बक्से का ताला तोड़कर दस हजार की नकदी, एक कुंटल पीतल के वर्तन, पांच कंबल चुरा ले गए।

शुक्रवार की तड़के उनकी आंख खुली और नीचे कमरे में पहुंची। जहां सामान बिखरा देखकर होश उड़ गए। बक्से को देखा तो सामान गायब देख चीख पड़ी। परिजन जागे। जहां देखा चोर एक पेंट छोड़ गया। चोरो ने पड़ोस के प्रमोद पुत्र महेन्द्र के बंद घर को निशाना बनाया। जहां से पीतल के बर्तन व कपड़े चुरा ले गए।

शातिर चोरों ने अल्लापुर में चोरी के बाद पड़ोस के गांव ढमढेरा में मेघनाथ के घर को निशाना बनाया। वहां ताला तोड़कर दो साइकिल चुरा ले गए। मेघनाथ की पत्नी को आंख से दिखता नहीं है। उसका कहना था उसके पति मजदूरी करते है। जैसे तैसे रुपए जोड़ कर बिटिया के स्कूल जाने के लिए साइकिल ली थी। चोर चुरा ले गए। चोरों ने गांव के फेरू की एक साइकिल को पार कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।

व्यापारी नेता की बाइक चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

नगर के मोहल्ला बगिया सोहनलाल निवासी वरिष्ठ व्यापारी नेता मनोज कौशल की बाइक उनके घर के बाहर खड़ी थी। चोर चुरा ले गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें दो चोर कैमरे में कैद हो गए। व्यापारी नेता ने पुलिस को तहरीर दी है।

 

Post Comment

Comment List