
काशीपुर: पशु आहार मिल में मिला अंगूर की बेटी का खजाना...
162 पेटी चंडीगढ़ मार्का अग्रेंजी शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडा थाना और जसपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम भरतपुर स्थित एक पशु आहार मिल से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया। जहां से टीम ने चंडीमार्का 162 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि मिल का मालिक फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना कुंडा में मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में कुंडा थाना पुलिस व जसपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल में छापा मारा।
जहां पुलिस को एक पिकअप वाहन 54 पेटी चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शक होने पर पुलिस ने मिल के अंदर तलाशी ली तो वहां से भी पुलिस ने पशु आहार के कट्टो में व पेटी में रखी कुल 162 पेटी चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने पिकअप में शराब लाद रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम याकूब निवासी मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद तथा विनय निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ़, चंदौली जिला संभल, यूपी बताया। एसपी ने बताया क आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मिल एडवोकेट यशवंत सिंह चौहान की है और वह उन्ही के लिए काम करते है। बरामद शराब यशवंत सिंह चौहान की है और यशवंत सिंह के कहने पर शराब की पेटियां पिकअप में लादकर ले जाई जा रही थी।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी मिल स्वामी यशवंत सिंह चौहान फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। उधर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश किया।
इस दौरान पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द व होशियार सिंह, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, कांस्टेबल नरेश चौहान, योगेश चौधरी, मनोज बोरा, चन्द्रशेखर भट्ट, नरेन्द्र सिंह, कुन्दन भौर्याल, राकेश काण्डपाल तथा कोतवाली जसपुर पुलिस टीम से एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, कांस्टेबल राजकुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, जमशेद अली, कपिल ओली शामिल रहे।
Comment List