रुद्रपुर: कूड़ा डालने का विरोध करने पर महिला को बेरहमी से पीटा

रुद्रपुर: कूड़ा डालने का विरोध करने पर महिला को बेरहमी से पीटा

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की जगतपुरा बस्ती की रहने वाली एक महिला को कूड़ा डालने का विरोध करना महंगा पड़ गया। आरोप था कि विरोध करने पर दुकानदार ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे महिला चोटिल हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सकरा पुल वार्ड-छह जगतपुरा निवासी अनिता सरकार ने बताया कि उसके मकान के नजदीक मोबाइल दुकान स्वामी अमन प्रजापति की दुकान और घर भी है। आरोप था कि अक्सर दुकान स्वामी घर व दुकान का कूड़ा निकालकर उसके घर के सामने डाल देता था। कई बार नजरअंदाज करने के बाद भी जब आरोपी बार-बार कूड़ा डालता रहा।

आरोप था कि 14 सितंबर की सुबह साढ़े 9 बजे दुकानदार ने पुन: कूड़ा फेंका तो उसने विरोध किया। जिससे गुस्साए दुकानदार ने उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी ने बीच बचाव किया। जिससे वह चोटिल हो गया। पीड़िता ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Post Comment

Comment List