रुद्रपुर: रंपुरा बस्ती में हत्या के प्रयास प्रकरण के चार आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों रंपुरा बस्ती पर एक युवक को घेरकर उस पर फायरिंग करने के प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके कब्जे से देसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

शुक्रवार को खुलासा करते हुए सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि 9 सितंबर की रात को वहीं के रहने वाले धर्मेंद्र नाम के युवक को घेरकर कुछ युवकों ने पहले धारदार व लाठी डंडों से हमला कर दिया था। जान से मारने की नीयत से एक युवक ने 32 बोर की देशी पिस्टल निकालकर युवक के सिर पर सटाई और फायर कर दिया।

मगर फायर मिस हो गया। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने वार्ड-23 निवासी शिवम चंद्रा, वार्ड-21 रंपुरा निवासी विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड, अरुण गुप्ता निवासी रंपुरा बस्ती और गगन दिवाकर के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।

साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर हमलावरों की पहचान भी की थी। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर की शाम को सूचना मिली कि चारों आरोपी इंद्रा चौक से रंपुरा तिराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर देखे गए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाल विक्रम राठौर और रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताए स्थान पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 32 बोर की देशी पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

संबंधित समाचार