उन्नाव: सदर विधायक ने कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों को बांटी ड्रेस, खिले चेहरे
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के देवारा खुर्द स्थित रामेश्वर सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में कौशल विकास मिशन के तहत फोटेक सेवा संस्थान की ओर से ब्यूटीशियन, सिलाई एवं कम्प्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां शुक्रवार को सदर विधायक ने प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क ड्रेस बांटी। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत फोटेक सेवा संस्थान के द्वारा देवारा खुर्द स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाले सभी को ड्रेस बांटी। इस दौरान विधायक ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं, बस उन्हें कार्य करने के लिए सामान अवसर और स्वतंत्रता देने की आवश्यकता है। यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार है।
महिलाओं को भी अपनी पूर्वधारणाओं को बदलने की जरुरत है कि वो कमजोर हैं और कोई भी उन्हें धोखा दे सकता है या उनका प्रयोग कर सकता है। इसके बजाय उन्हें ये सोचने की आवश्यकता है कि उनमें पुरुषों से अधिक शक्ति है और वो पुरुषों से बेहतर कर सकती हैं। इस मौके पर आशीष मिश्रा, मनीष मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद, राजेश बाजपेई, कीर्ती बाजपेई, धीरज सिंह, प्रधान राजेन्द्र लोधी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट: अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले में सरकार से जवाब तलब
