हल्द्वानी: हादसे के आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। क्रशर कर्मी की क्रशर के ही डंपर की चपेट में आने से आधा शरीर बेकार हो गया। कर्मी के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गौरव भट्ट निवासी देवला तल्ला पजाया ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उसके पिता नवीन चन्द्र भट्ट एक स्टोन क्रशर में प्लांट हेल्पर थे। पिछले साल, 11 जुलाई 2022 को क्रशर में काम कर रहे थे।

इस बीच क्रशर के एक डंपर को चालक ने लापरवाही से बैक किया और उसके पिता डंपर की चपेट में आ गए। उन्हें क्रशर कर्मियों ने तुरंत एसटीएच में भर्ती कराया। वह 16 जुलाई तक एसटीएच में भर्ती रहे, जहां उनकी हालत बिगड़ गई। इसी तारीख की शाम को उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

16 जुलाई से 10 अगस्त क निजी अस्पताल में भर्ती रहे। डंपर की चपेट में आने से पिता का बाईं तरफ का शरीर विकलांग हो गया। क्रशर स्वामियों ने पिता का इलाज व भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया था लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। पुलिस से वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि