दीक्षा ज्ञान के सदुपयोग की एक कला : प्रोफेसर राय
अविवि में एलएलएम विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम
अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एलएलएम पाठ्यक्रम के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के दीक्षारम्भ कार्यक्रम हुआ। विधि संकायाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार राय ने विद्यार्थियों को दीक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि दीक्षा ज्ञान के सदुपयोग की एक कला है। दीक्षा सद्गुणों की अभिवृद्धि करती है और दुर्गुणों नाश करती है।
उन्होंने कहा कि मूल्यपरक शिक्षा के बिना मनुष्य का पोषणीय विकास सम्भव नही है।। साकेत पीजी कालेज के विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को सर्वदा ज्ञानपिपासु बने रहने का आह्वान किया। डॉ सन्तोष कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से परिचित कराते हुए कहा कि पाठ्यक्रम अध्ययन की दिशा एवं परिधि का निर्धारण करते हैं। डॉ विवेक सिंह ने पुरातन विद्यार्थियों का परिचय कराया। संचालन डॉ वंदना गुप्ता द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें -अमृत विचार पड़ताल : अवैध रूप से Delhi to Bihar फर्राटा भर रहीं स्लीपर बसें
