फॉरेस्ट गार्ड और पोस्ट वाइल्डलाइफ गार्ड के 709 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स
UPSSSC ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए सूचना जारी की है। दरअसल, अभी इस भर्ती के लिए अभी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती में फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के कुल लगभग 709 पदों को भरा जाना है। भर्ती में 693 पोस्ट फॉरेस्ट गार्ड और 16 पोस्ट वाइल्डलाइफ गार्ड के है। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
अगर बात वेतन की करें तो उम्मीदवारों को ग्रेड पे- 1900/-(मैट्रिक्स लेवल-2) के तहत वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
