उत्तराखंड: गोरखा रेजीमेंट की ओर से सीडीए, एनडीए और अग्निवीर भर्ती पर कार्यशाला

उत्तराखंड: गोरखा रेजीमेंट की ओर से सीडीए, एनडीए और अग्निवीर भर्ती पर कार्यशाला

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को 11 गोर्खा रेजिमेंट (जीआरआरसी), लखनऊ के ततावधान में युवाओं के लिए सीडीएस, एनडीए एवं अग्निवीर भर्ती सम्बंधित कार्यशाला (कैरियर काउंसलिंग) आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा 10 से कक्षा 12 एवं ग्रेजुएशन में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ ने प्रतिभाग किया। 

गोरखाली सुधार सभा के मानेकशा सभागार में हुई इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सीबी थापा, वीएसएम, ने सभी छात्रो सेअपने अनुभव, संघर्ष साँझा किये और उन्हें सेना में भर्ती हेतु प्रोत्साहित किया। कैरियर काउंसलर हवलदार मोहित कुमार, मेजर एबी राई, मेजर पीसी कार्की, लेफ्टिनेंट टीडी भूटिया, सूबेदार मेजर एके राई, कैप्टन डीएस भण्डारी, कै० पीके राई, लेफ्टिनेंट महेश शाही, सुबेदार एचबी राना, सूबेदार श्याम प्रकाश राई, कै० एसके थापा, कै खड़क चंद ने युवाओं को विभिन्न सैन्य पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। 

साथ ही उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया। गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने सभी छात्रों , शिक्षकों , अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभा शाह ने किया। 

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के कई जिलों में 17-18 सितंबर को भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट किया गया जारी