Kanpur News: दीवार गिरने से युवक की दबकर मौत, कच्चे मकान में रहता था, पांच वर्ष पहले पिता ने भी की थी आत्महत्या

कानपुर में दीवार गिरने से युवक की दबकर मौत।

Kanpur News: दीवार गिरने से युवक की दबकर मौत, कच्चे मकान में रहता था, पांच वर्ष पहले पिता ने भी की थी आत्महत्या

कानपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से युवक की दबकर मौत हो गई। मृतक के पिता ने भी पांच वर्ष पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर क्षेत्र के बरुआ खुर्द गांव में सोमवार भोर पहर बारिश के दौरान कच्चे कमरे की छत ढहने से युवक की दबकर मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बरुआ खुर्द गांव निवासी शुभम (21) पुत्र स्व. अमरेश त्रिवेदी दो भाइयों में बड़ा था, जबकि बहन की शादी हो चुकी है। पिता की मौत के बाद मां अनीता व छोटे भाई सत्यम के भरणपोषण की जिम्मेदारी शुभम पर ही थी। सोमवार तड़के तेज बारिश के दौरान शुभम कच्चे कमरे में रखी एलसीडी उठाने गया था, तभी अचानक कमरे की छत पर भरभराकर गिर गई।

धमाका सुन दौड़े घर वाले और आसपास के लोगों ने जब तक मिट्टी के मलबे में दबे  युवक को बाहर निकाला, उसकी सांसे थम चुकी थीं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उधर, हादसे की जानकारी पर नायब तहसीलदार दिव्या भारती व लेखपाल रजनीश यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को शासन से मिलने वाली  मदद का भरोसा दिलाया।

बता दें कि मृतक शुभम के पिता ने करीब 5 वर्ष पहले पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार का भरण पोषण शुभम ही कर रहा था। थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि हादसे में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement