लखनऊ: छात्र की मौत के मामले में प्रिंसिपल व स्विमिंग कोच से पूछताछ करेगी पुलिस, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

छात्र के पिता ने स्कूल प्रबन्धन पर लगाए कई गंभीर आरोप

लखनऊ/सरोजनीनगर, अमृत विचार। सैनिक स्कूल में 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की स्विमिंग पूल में डूबकर हुई मौत के मामले में पुलिस अब प्रिंसिपल व अन्य आरोपियों से पूछताछ करेगी। छात्र के पिता ने स्कूल प्रबन्धन समेत जिम्मेदार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरु कर दी है।

उरई निवासी मनोज कुमार का बेटा ओम सैनिक स्कूल से पढ़ाई कर रहा था। बीते 08 सितंबर की शाम को ओम स्विमिंग पूल में डूब गया था। शनिवार देर शाम सरोजनीनगर थाने में स्कूल के प्रिंसिपल, स्विमिंग कोच, वार्डन, कर्मचारी व शिक्षकों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कराया।

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि घटना के बाद ही सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई थीं। अब जो भी आरोपी हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। छात्र के पिता ने कई अहम बिंदुओं को एफआईआर में उठाया था। जिससे स्कूल प्रशासन सवालों से घिरा है। पुलिस तफ्तीश करेगी कि ओम की मौत हादसा है या साजिश।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मोबाइल पर मेसेज भेज पति ने फंदा लगाकर दी जान, तो पत्नी ने भी कर ली आत्महत्या, जानें वजह

संबंधित समाचार