
लखनऊ: नशे में धुत भाजपा नेता ने दंपती से की अभद्रता तो नाराज महिला ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता का बीच सड़क एक दंपती से अभद्रता करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो राजधानी के ठाकुरगंज के सतखंडा इलाके का बताया जा रहा है। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
इसमें कार सवार भाजपा नेता पर एक महिला व उसके पति से अभद्रता करने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत भाजपा नेता की अभद्रता का वीडियो जब पीड़ित ने बनाना शुरू किया तो उन्होंने हाथापाई की। इस पर नाराज महिला ने भाजपा नेता के साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी।
लखनऊ:
— amrit vichar (@amritvicharlko) September 18, 2023
नशे में धुत भाजपा नेता ने दंपती से की अभद्रता तो नाराज महिला ने जड़े थप्पड़
पुराने लखनऊ का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
महिला के पति से की थी भाजपा नेता ने अभद्रता तो महिला ने दिया जवाब pic.twitter.com/Jd4371K1ad
वहीं मामले में इंस्पेक्टर विकास राय का कहना है कि शिकायत नहीं मिली है। वीडियो में नजर आ रहा भाजपा नेता राजाजीपुरम वार्ड से पूर्व सभासद बताया जा रहा है। कार में पार्टी का झंडा भी लगा है। वह कार में बैठे हैं गाड़ी हटाने को लेकर उनका महिला और एक युवक से विवाद हुआ
यह भी पढ़ें:-विधानसभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई विधानसभा सदस्यता की शपथ
Comment List