Hugh Jackman-Deborralee: शादी के 27 साल बाद ह्यू जैकमैन से तलाक ले रहीं डेबोरा, दो बच्चों को लिया था गोद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कैनबरा। हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन और उनकी पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस शादी के 27 वर्षों बाद तलाक लेने जा रहे हैं। यह जानकारी बीबीसी ने शनिवार को दी। सेलिब्रिटी पत्रिका 'पीपुल' के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई दंपति ने कहा कि वे लगभग तीन दशक एक साथ गुजारने के लिए धन्य महसूस करते हैं। बयान में कहा गया कि अब हमारी यात्रा बदल रही है और हमने अपने व्यक्तिगत विकास के लिए अलग होने का फैसला किया है।

जैकमैन और फर्नेस की मुलाकात 1995 में टीवी शो कोरेली के सेट पर हुई थी। फर्नेस एक स्थापित अभिनेत्री थीं जबकि जैकमैन उस समय ड्रामा स्कूल से तुरंत पास हुए थे। उन्होंने अप्रैल 1996 में शादी कर ली और बाद में दो बच्चों को गोद लिया जो अब 23 और 18 वर्ष के हैं। दंपति ने यह कहते हुए हस्ताक्षर किया कि हम अपने जीवन के अगले अध्याय की शुरुआत कृतज्ञता, प्रेम और दया के साथ करते हैं। हम हमारी गोपनीयता का सम्मान करने में आपकी समझ की बहुत सराहना करते हैं और हमारा परिवार हमारे जीवन में इस दौर मे मार्गदर्शन करता है।

जैकमैन को एक्स-मैन फिल्मों और स्पिन-ऑफ में भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, साथ ही द ग्रेटेस्ट शोमैन और लेस मिजरेबल्स में भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है और उन्होंने फर्नेस के साथ अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर प्रायः पोस्ट किया है। अप्रैल में अपनी शादी की आखिरी सालगिरह पर, उन्होंने कहा था कि आई लव यू डेब। आज हमारी शादी की 27वीं सालगिरह है। हमने एक साथ सुंदर परिवार बनाया है, मैं तुमको दिल से प्यार करता हुं।

उन्होंने 2021 में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर भी पोस्ट किया था कि उनकी शादी सांस लेने जैसी स्वाभाविक है। इस जोड़े को जुलाई में लंदन में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में एक साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा गया था, जहां पर कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच मैच था।

अप्रैल में, जैकमैन ने सोशल मीडिया द्वारा अपने प्रशंसकों से कहा था कि वह त्वचा कैंसर के सभी स्पष्ट परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। अभिनेता को 2013 में पहली बार त्वचा कैंसर का पता चला था और तब से वह कम से कम छह बार इलाज की प्रक्रियाओं से गुजर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- Shabana Azmi Birthday : 73 वर्ष की हुईं शबाना आजमी, संघर्ष पथ पर चलकर ऐसे बनीं बॉलीवुड की सुपरस्टार

संबंधित समाचार