बरेली: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शाहदाना चौराहे के पास सोमवार सुबह कबाड़े के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आसपास के लोगों ने जब आग की लपटें निकलती देखीं तो गोदाम मालिक को सूचना दी। जब तक गोदाम स्वामी मौके पर पहुंच आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग से पूरे इलाके …

बरेली, अमृत विचार। शाहदाना चौराहे के पास सोमवार सुबह कबाड़े के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आसपास के लोगों ने जब आग की लपटें निकलती देखीं तो गोदाम मालिक को सूचना दी। जब तक गोदाम स्वामी मौके पर पहुंच आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धुएं का गुबार उठने से लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत होने लगी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग शार्ट सर्किट से लगना बताई जा रही है।

ईंट पजाया चौराहे के पास रहने वाले महताब की शाहदाना चौराहे के पास मिल है। यह मिल लंबे समय से बंद पड़ी है अब यहां कबाड़ का गोदाम बना दिया गया है। सोमवार सुबह अचानक यहां आग लग गई। आग की लपटें जब बाहर निकलने लगी और धुआं उठने लगा तब आस-पास के लोगों को पता चला। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे। आग काफी फैल चुकी थी लिहाजा उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां लग गईं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग में मिल में खड़ी कार समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर बारादरी शितांशू शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

संबंधित समाचार