संभल : ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर चार वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अर्जित का फाइल फोटो और मासूम की मौत के बाद बिलखती परिवार की महिलाएं

संभल/सौंधन/अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के गांव भमौरी पट्टी निवासी देवेंद्र के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। लिंटर डालने के लिए देवेंद्र का भाई गोविंद सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर लाया। सुबह करीब आठ बजे गोविंद ने घर आकर देवेंद्र के बेटे अर्जित (4) को ट्रैक्टर पर बैठा लिया। इसके बाद मां सुधा के पास जाने के लिए अर्जित को नीचे उतार दिया। अचानक अर्जित ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे आ गया और कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। अर्जित इकलौता बेटा था। 

ये भी पढ़ें : संभल: रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार पिता और दो पुत्रों की मौत

संबंधित समाचार