मुरादाबाद : आजम खान के समधी रिजवान खान की फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग का छापा, अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की गड़बड़ी पकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हाजी रिजवान खान की निर्यात फर्म यूनिवर्सल आर्क एंटरप्राइजेज में खंगाले अभिलेख, जिन फर्मों से खरीदारी की थी वह नहीं थीं पंजीकृत, 50 लाख जमा कराया

मुरादाबाद, अमृत विचार। वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े लोगों पर दो दिन छापेमारी के बाद मुरादाबाद में जीएसटी विभाग की टीम ने आजम खान के समधी हाजी रिजवान खान की निर्यात फैक्ट्री पर छापेमारी की। भारी दलबल के साथ टीम के फैक्ट्री में पहुंचने के बाद गेट बंद हो गए। दिन भर लोगों आजम खां के समधी की फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग की कार्रवाई की बात चर्चाओं में रही। वहीं, एक तरफ आजम खां के समधी हाजी रिजवान इसे हर महीने होने वाली सर्वे की प्रक्रिया बता रहे हैं। सोमवार को रामपुर के सपा नेता आजम खां के मुरादाबाद निवासी उनके समधी की फैक्ट्री और घर पर जीएसटी विभाग ने छापामार कार्रवाई की। 

जीएसटी विभाग की टीम ने घर पर छापेमारी के बाद विभाग की टीमें स्थानीय पुलिस के साथ रिजवान खां की रामपुर रोड पर यूनिवर्सल आर्क इंटरप्राइजेज के नाम से एक्सपोर्ट फर्म पर पहुंची। जहां उन्होंने फर्म के आयात और निर्यात के दस्तावेज चेक किए। कार्रवाई का सिलसिला चार घंटे चला। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री का गेट बंद कर दिया गया। जीएसटी विभाग की टीम ने घर पर छापेमारी के बाद विभाग की टीमें स्थानीय पुलिस के साथ रिजवान खां की रामपुर रोड पर यूनिवर्सल आर्क इंटरप्राइजेज के नाम से एक्सपोर्ट फर्म पर पहुंची। जहां उन्होंने फर्म के आयात और निर्यात के दस्तावेज चेक किए। कार्रवाई का सिलसिला चार घंटे चला। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री का गेट बंद कर दिया गया। छापामार कार्रवाई के बाद फर्म से बाहर आई जीएसटी टीम के अधिकारियों ने कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया।

हाजी रिजवान ने खुद नॉन पॉलिटिकल बताते हुए छापामार कार्रवाई से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया की जीएसटी विभाग द्वारा सर्वे की प्रक्रिया हिस्सा है जो कि हर तीसरे महीने होता है। मुरादाबाद निवासी निर्यातक हाजी रिजवान खान की रामपुर रोड पर यूनिवर्सल आर्क एंटरप्राइजेज के नाम से एक्सपोर्ट फर्म है। ये फर्म ब्रास के उत्पाद बनाने और एक्सपोर्ट करने का काम करती है। निर्यातक रिजवान खान की बेटी सिदरा की शादी आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम से 4 साल पहले हुई थी। तभी निर्यातक हाजी रिजवान भी सुर्खियों में आ गए थे।

आजम खां के समधी की फर्म पर छापा, 50 लाख जमा कराया
सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां के समधी हाजी रिजवान के फर्म और घर पर जीएसटी विभाग की छापेमारी में काफी रकम मिलने की चर्चा है। इस बात की सरगर्मी रही कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई में आजम के समधी के व्यापारिक संपर्कों को भी खंगाला गया। सूत्रों का कहना है कि आजम के समधी ने जिन फर्मों से खरीदारी की थी वह पंजीकृत ही नहीं थीं। मौके पर टैक्स चोरी के एवज में 50 लाख रुपये मौके पर ही जमा कर दिया गया है।

आजम खां के समधी की फर्म पर सेल्स एंड सर्विस टैक्स को लेकर की गई कार्रवाई को लेकर देर रात तक महानगर के लोगों में कौतुहल रहा। कई निर्यातक और नेता अपने स्तर से मामले की टोह लेते रहे। विभागीय अधिकारियों ने नियम विरुद्ध कारोबार करने वाली फर्मों से खरीद और रिफंड क्लेम की सूचना पर सर्वे की कार्रवाई की थी। विभाग के सूत्रों का कहना है कि छापे में शिकायतें सही मिली हैं। फर्म ने गड़बड़ी स्वीकार की है, उसके बदले 50 लाख के करीब जुर्माना दिया है। जीएसटी चोरी की सूचना पर छापे की कार्रवाई हुई है। करोड़ों रुपये की गड़बड़ी के चलते फौरन जुर्माना चुकाने से मामला पुख्ता हो गया है। 

पूर्व मंत्री के अन्य करीबियों की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सपा के पूर्व मंत्री आजम खां के मुरादाबाद के अन्य करीबियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आजम खां के समधी और निर्यातक हाजी रिजवान के एक्सपोर्ट फर्म के लेखा जोखा की जांच करने जीएसटी विभाग की टीम की छापेमारी ने इसके संकेत दे दिए हैं। यही नहीं उनके रिश्ते के अलावा राजनीतिक रूप से जुड़े नेताओं पर भी अब नजर है। आजम खां पर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद उनके राजनीतिक प्रभाव में रहे नेता भी चौकन्ने हो गए हैं।

मुरादाबाद के कई सपा नेता आजम के खास रहे हैं। उनकी रातों की नींद अब उड़ने लगी है। वह भी अब सधे कदम से चल रहे हैं कि न जाने कब किस पर सरकार के इशारे पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो जाए। समाजवादी पार्टी के जिले के कई पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी आजम के कृपा पात्र रहे। अब वह सरकार के भी निशाने पर हैं। इसमें से कई ऐसे भी रहे जो भाजपा सरकार में भी अपनी धौंस अधिकारियों पर देने से बाज नहीं आते हैं। सपा के एक नेता ने टैक्स बकाए में कार्रवाई के चलते नगर निगम के अपर आयुक्त को धमकी भी दी थी। इसकी खूब चर्चा थी। वहीं कई अन्य खास नेता हैं जो आजम के मुरादाबाद कचहरी में मुकदमे में पेशी के दौरान उनके साथ जरूर दिखते हैं। ऐसे नेताओं पर सत्ता की नजर टेढ़ी होने में देर न लगने की चर्चा सोमवार को आजम खां के समधी और निर्यातक की एक्सपोर्ट फर्म और उनके घर में छापेमारी के बाद तेज हो गई।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रधान जगवती को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण स्वच्छता पुरस्कार, जताई खुशी

संबंधित समाचार