संभल : शिक्षकों ने क्लास रूम में बंद कर पीटा तो छात्र ने फंदे से लटककर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छात्र की मां ने हाथ जोड़कर लगाई शिक्षकों से गुहार तो दी धमकी, परेशान छात्र ने घर आकर फंदे से लटककर दी जान, रिपोर्टदर्ज

छात्र दानवीर की फाइल फोटो

संभल/बबराला/अमृत विचार। गुन्नौर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित स्कूल में शिक्षकों ने  क्लास रूम में बंद कर छात्र की बेरहमी से पिटाई की। छात्र की मां ने शिक्षकों के सामने हाथ जोड़े और छोड़ देने की गुहार लगाई तो उसे धक्का मारकर गिरा दिया और धमकी दी। घर पहुंचे छात्र ने शिक्षकों के उत्पीड़न से तंग आकर फंदे से लटककर जान दे दी।  पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीन शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। खंड शिक्षा अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

थाना क्षेत्र के गांव कैल निवासी भूरे सिंह का बेटा दानवीर (14 ) गांव के ही श्री हरिबाबा आदर्श पब्लिक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने पहले भी कई बार दानवीर से गाली गलौज करते हुए पिटाई की। जिससे परेशान दानवीर सोमवार को स्कूल नहीं गया। सुबह करीब 11 बजे स्कूल के शिक्षक धर्मवीर, हेमंत और बलवीर छात्र दानवीर को जबरन बाइक पर बैठाकर स्कूल ले गए।

आरोप है कि स्कूल पहुंचने के बाद दानवीर से मारपीट की जाने लगी। तभी दानवीर की मां शांति भी स्कूल पहुंच गई। शांति ने शिक्षकों से हाथ जोड़कर विनती की तो धर्मवीर ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। कहा कि आज तो छात्र को ले जाओ और कल इसे उल्टा लटकाकर पिटाई करेंगे।इसके बाद शांति बेटे को लेकर घर आ गई। शिक्षकों के उत्पीड़न और धमकी दिए जाने से आहत छात्र ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी।

 कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि इस मामले में भूरे सिंह की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि गांव कैल में श्री हरिबाबा आदर्श पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। पहले स्कूल संचालक को नोटिस दिया गया था। अब छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है। अवैध स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : संभल : विद्यालय में बच्चों को भोजन के साथ परोसे गए कीड़े, अभिभावकों ने किया हंगामा 

संबंधित समाचार