संभल : विद्यालय में बच्चों को भोजन के साथ परोसे गए कीड़े, अभिभावकों ने किया हंगामा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बनियाखेड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अभिभावकों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य सामग्री को किया सील 

परिषदीय विद्यालय का फाइल फोटो।

बहजोई, अमृत विचार। पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदमपुर में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील भोजन में कीड़े निकले तो बच्चों ने भोजन खाने से इनकार कर दिया। इसका पता जैसे ही अभिभावकों को लगा तो वह स्कूल पहुंच गए। अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य सामग्री को सील कर दिया है। वहीं बीएसए इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदमपुर में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन परोसा गया था। जैसे ही बच्चों की थाली में भोजन पहुंचा तो बच्चे भोजन को खाने लगे। बच्चों ने भोजन देखा तो उसमें कीड़े तैर रहे थे। जिसको लेकर स्कूली बच्चों ने प्रधानाध्यापक से शिकायत की। प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उसने मामले को दबाने के लिए शिकायत करने वाले बच्चों को डांटा। बच्चों ने खाना खाने से इनकार कर दिया और सभी खाना स्कूल परिसर में फेंक दिया।  

सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों को मिड डे मील भोजन में कीड़े परोसे  जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। खाना परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसको लेकर मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार,मिड डे मील के जिला सामान्य  दीनदयाल शर्मा पहुंच गए। उन्होंने मामले को शांत किया।  जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। तब कहीं जाकर अभिभावक शांत हुए। इस बड़ी लापरवाही को लेकर बीएसए बड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।


खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सामग्री को किया सील
बहजोई। मिड डे मील के भजन में बच्चों को कीड़े पदों से जाने की सूचना जैसे ही डीएम को मिली तो डीएम मनीष बंसल ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की एक टीम स्कूल भेज दी। जहां पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांच करते हुए स्कूल की रसोई में रखी सभी खाद्य सामग्री कब्जे में लेते हुए सील कर दी। जांच के लिए उसे प्रयोगशाला के लिए भेज दिया।

बीईओ व डीसी मिड डे मील ने की लापरवाही की जांच
बहजोई। मिड डे मील के भोजन में बच्चों को कीड़े परोसे जाने की सूचना जैसे ही मिली तो बीएसए चंद्रशेखर ने खंड शिक्षा अधिकारी बनियाखेड़ा तथा मिड डे मील के जाल समन्वयक दीनदयाल शर्मा को जांच के लिए मौके पर भेज दिया। दो सदस्यीय टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो खाना परोसने वाले रसोइयों की लापरवाही उजागर हुई। वहीं स्कूल में तैनात स्टाफ को लेकर भी भोजन को चेक नहीं किए जाने को लेकर भी लापरवाही सामने आई।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील के भजन में कीड़े निकालने की सूचना मिली। मौके पर दो सदस्यीय टीम को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर जांच कर खाद्य सामग्री को सील किया है। पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है।- चंद्रशेखर, बीएसए, संभल

ये भी पढ़ें : संभल : ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर चार वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

संबंधित समाचार