ईरानी राजधानी पर प्रतिबंध हटाने के बदले में पांच अमेरिकियों को ईरान की हिरासत से किया रिहा
दोहा (कतर)। ईरान की हिरासत में वर्षों से कैद पांच अमेरिकी, राजनीतिक रूप से जोखिम भरे एक समझौते के तहत सोमवार को रिहा कर दिए गए। इस समझौते के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कोरिया में ‘फ्रीज’ (लेन-देन पर रोक) की गई करीब छह अरब अमेरिकी डॉलर की ईरानी पूंजी को जारी करने पर सहमति जताई है।
अमेरिकी कैदियों की रिहाई संभव बनाने के लिए उनके परिवारों ने बाइडन के प्रति बहुत आभार जताया है, लेकिन राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के दावेदारों और अन्य विरोधी नेताओं ने इस समझौते के साथ ईरान के साथ की गई मौद्रिक व्यवस्था की आलोचना की है।
तेहरान से एक विमान के पांच अमेरिकियों को लेकर कतर के दोहा पहुंचने के बाद बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, पांच निर्दोष अमेरिकी अंतत: अपने घर लौट रहे हैं, जो ईरान में कैद थे।’’ ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि पूंजी पर रोक हटाए जाने के बदले में कैदियों की रिहाई संबंधी समझौता ‘‘हमारे और अमेरिका के बीच मानवीय कार्रवाई की दिशा में एक कदम है।
यह विश्वास पैदा करने में निश्चित ही मददगार साबित हो सकता है।’’ बहरहाल, दोनों देशों के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम सहित विभिन्न मुद्दों पर तनाव की स्थिति है। ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है लेकिन विश्व शक्तियों का कहना है कि वर्तमान में उसका यूरेनियम संवर्धन हथियार बनाने में उपयुक्त होने वाले स्तर के करीब पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें:- आँसू, समझौता, तलाक... Brexit के कारण UK छोड़ने में मिला यही सब
